कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन हुआ। हॉबी उप परिषद और सांस्कृतिक उप परिषद ने संयुक्त रूप से मॉडल मेकिंग, रंगोली, ड्रॉइंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियां दीं। डॉ. अंजलि अवस्थी और डॉ. अनुराग सिंह ने मार्गदर्शन किया। अविरल जायसवाल, श्रेष्ठ प्रताप भटनागर, महक सिंह सूर्यवंशी और चायनिका ने नेतृत्व किया। अनेक सांस्कृतिक आयोजन प्रस्तुत किए गए। इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश की संस्कृति का परिचय दिया गया। डॉ. अनुराग सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...