रिषिकेष, सितम्बर 14 -- एम्स ऋषिकेश से निकाले गए 56 संविदा कर्मचारियों ने रविवार को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। कर्मचारियों ने सांसद बताया कि संस्थान ने उनकी दो सितंबर से सेवा समाप्त कर दी है। रविवार को देहरादून स्थित सांसद आवास में हुई मुलाकात के दौरान संविदा कर्मियों ने बताया कि वह पिछले एक दशक से एम्स ऋषिकेश में नियमित रूप से कार्यरत हैं। स्थायी भर्ती प्रक्रिया जैसी परीक्षा देकर ही उनकी संस्थान में तैनाती हुई थी। बावजूद संस्थान ने उन्हें स्थायी करने की बजाए उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं। यह भी बताया कि उनके चयन से संबंधित मामला विभिन्न कोर्ट में विचाराधीन है। कर्मचारियों ने कहा कि नौकरी से निकाले जाने पर उनके साथ ही परिवार के भरण-पोषण को लेकर संकट खड़ा हो गया है। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिकायत सुनने के बाद कर्मच...