चंदौली, जून 8 -- नियामताबाद। पीडीडीयू नगर तहसील के गंजख्वाजा, रामपुर, अकबरपुर आदि गांव के किसानों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र सिंह से मिला। किसानों ने बगैर सहमति और बिना मुआवजा अपनी जमीन का अधिग्रहण डीएफसीसीआईएल के लिए किए जाने का आरोप लगाया। किसानों ने सांसद से इस मामले में हस्तक्षेप किए जाने की मांग की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 2011 में उनकी जमीन का अधिग्रहण कर उस पर डीएफसीसीआईएल की ओर से रेलवे लाइन बिछा दी गई। लेकिन अभी तक उसका मुआवजा नहीं मिल पाया है। जबकि कई बार इसके लिए विभागीय अधिकारियों और शासन से पत्राचार किया गया। किसानों ने कहा कि न्यायालय ने भी इस संबंध में आदेश जारी किया, लेकिन उसे भी अनसुना कर किसानों की आवाज को दबाया गया। इस पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को रेल मंत्री तक पहुंच...