लातेहार, सितम्बर 16 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। चतरा के भाजपा सांसद कालीचरण सिंह से ग्रामीणों ने बाबा चौक से पहाड़ी मंदिर रास्ते में रेलवे लाइन के ऊपर फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने सांसद को अवगत कराते हुए कहा कि रेलवे लाइन पार कर सैकड़ों श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर में पूजा करने जाते हैं। शिवरात्रि, सावन और रामनवमी पर तो रेलवे लाइन से हजारों श्रद्धालुओं का रेला मंदिर में लग जाता है। ऐसे में कोई हादसा होने का हमेशा खतरा बना रहता है। फुट ओवरब्रिज बनने से श्रद्धालुओं के साथ-साथ लाइन के उसपर बसे ग्रामीण और रेलकर्मियों को भी काफी सहूलियत होगी। सांसद ने कहा कि उनके संज्ञान में इससे पहले इसे नहीं दिया गया था। अब मेरे संज्ञान में यह मांग आ गई है। रेल मंत्री से भेंट कर रेलवे लाइन के ऊपर फुट ओवरब्रिज निर्माण कराने के लिए पूरी कोशिश क...