हरदोई, जनवरी 14 -- पिहानी, संवाददाता। न स्थान बदला था न मौका और न ही बदली थी मांग। बदली थी तो केवल तारीख और साल। बुधवार को एक बार फिर पालिका परिसर में कम्बल वितरण के दौरान सांसद जयप्रकाश रावत से पिहानी को तहसील बनाने की मांग दोहराई गई। एक साल पहले भी इसी आयोजन में सांसद से यही मांग की गई थी। हालांकि इस बार सांसद की ओर से सुखद आश्वासन मिला तो तालियां भी गूंज उठी। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता अवधेश रस्तोगी और संचालन कर रहे नीरज सिंह ने पिहानी को तहसील बनाने की मांग सांसद के सामने रखते हुए लोगों की दिक्कतें बताई। अवधेश रस्तोगी ने बताया कि कैसे साल 1980 में पिहानी तहसील बनते रह गयी और सवायजपुर को तहसील का दर्जा मिल गया। इस पर सांसद जयप्रकाश ने बताया कि 9 जनवरी को उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए पिहानी को तहसील बनाने की म...