आदित्यपुर, अक्टूबर 6 -- चांडिल, संवाददाता। भाजपा सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कटिहार-टाटा एक्सप्रेस कटिहार से आने के क्रम में, नीलांचल एक्सप्रेस, जालियांवाला बाग एक्सप्रेस, जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस, संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, पटना-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के अलावा प्रस्तावित रांची-पूरी वंदे भारत एक्सप्रेस एवं टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का चांडिल स्टेशन में ठहराव कराने के प्रति ध्यानाकृष्ट किया है। इसपर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को पत्र लिखकर इन ट्रेनों के ठहराव की व्यवहार्यता (फिजीबिलिटी) चेक करने का आदेश दिया है। व्यवहार्यता के पश्चात आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। इस ...