संभल, मई 27 -- शाही जामा मस्जिद में नवंबर 2024 में हुए सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस जांच लगभग पूरी हो चुकी है। हिंसा में चार युवकों की मौत हुई थी जबकि 29 पुलिसकर्मी और कई प्रशासनिक अफसर घायल हुए थे। पूरे जिले में तनाव फैल गया था और कानून व्यवस्था को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस प्रकरण में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। अब तक पुलिस 10 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, लेकिन दो अहम मामले अभी भी लंबित हैं। जिनमें एक मामला सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शहर विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सुहैल इकबाल के खिलाफ दर्ज है, जबकि दूसरा मामला मुरादाबाद से ट्रांसफर होकर संभल आया है। पुलिस ने दोनों मामलों में साक्ष्य लगभग जुटा लिए हैं लेकिन विवेचक के अस्वस्थ होने के चलते चार्टशीट कोर्ट में दाखिल करने में देरी हो रही है। सीओ कुलदीप ...