मुरादाबाद, जनवरी 14 -- सांसद रुचि वीराना बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत को लेकर कोतवाली क्षेत्र के तरफ दलपत पहुंची, वहीं काशीपुर में ट्रेन दुर्घटना में दो युवकों की मौत पर नगर के बंजारन मोहल्ला में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद रुचि वीरा बुधवार शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफ दलपत में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले और नगर के दो युवकों के ट्रेन की चपेट में आकर मौत के आगोश में समाए लोगों के घरों पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद सैफी, पूर्व बीडीसी सदस्य हनीफ अंसारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...