रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आगामी 05 जनवरी को आयोजित होने वाले 8वें श्री महाकाल महोत्सव की तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। महोत्सव को भव्य, ऐतिहासिक और जन-सहभागिता से परिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से समिति की ओर से लगातार बैठकों, जनसंपर्क अभियानों और व्यवस्थागत तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि ( मीडिया) और संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें श्री महाकाल महोत्सव में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण सौंपा। मौके पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि श्री महाकाल महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और जनआस्था का महापर्व है। यह महोत्सव हर...