हरदोई, दिसम्बर 26 -- हरदोई। भाजपा सांसद जय प्रकाश रावत ने लखनऊ में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषण में महाराजा बिजली पासी सहित महापुरुषों के नाम का उल्लेख करने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि पीएम के बयान से पासी समाज में उत्साह है। आगामी चुनाव में यह समाज पूरी मजबूती से भाजपा के साथ खड़ा दिखाई देगा। यह रैली प्रदेश की राजनीति की दिशा तय करने वाली साबित हुई। पीएम व सीएम के नेतृत्व के सामने वर्तमान में कोई भी विपक्षी दल टिकने की स्थिति में नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...