रामगढ़, जून 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा मंडल के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा, भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अवितेश सिंह और भाजपा युवा नेता सलील मोहन सिन्हा ने मंगलवार को पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी से मनोज कुमार गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा ने भुरकुंडा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को उठाते हुए बीडीओ को एक लिखित आवेदन सौंपा। उन्होंने क्षेत्र में सड़कों की जर्जर स्थिति, जलनिकासी की समस्या, साफ-सफाई की व्यवस्था, सामुदायिक भवनों की मरम्मत और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करने की मांग की। साथ ही भुरकुंडा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की अपील की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर जल्द समाधान करने का आश्व...