धनबाद, जनवरी 1 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। हाड़कपा देने वाली ठंड एवं शीत लहरी को देखते हुए आजसू पार्टी के नेता सह सांसद प्रतिनिधि गौतम गोप ने बुधवार को जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।ग्रामीण इलाकों में गरीब, असहाय एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर श्री गोप ने कहा की ठंड के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आसपास के ग्रामीण इलाकों में गरीब, असहाय एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल वितरण गया है। झारखंड सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम समाजिक सरोकार और संवेदनशील प्रशासक का परिचायक है। बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव के सहयोग से ऐसे राहत कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि के माता अल्कुनी देवी, कुमारी स...