पलामू, जनवरी 20 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। नगर परिषद चुनाव की घोषणा होते ही क्षेत्र में राजनीतिक सक्रियता बढ़ गयी है। जातीय ध्रुवीकरण व विकास के मुद्दे को लेकर कई लोग अपने-अपने तरह से क्षेत्र में मतदाताओं के बीच पहुंचने लगे है। मंगलवार को गोदरमा में सांसद प्रतिनिधि अनुज कुमार पांडेय के आवासीय परिसर में नगर परिषद क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने जुटकर जनप्रतिनिधि के चयन को लेकर विमर्श किया। बैठक में कहा गया कि विश्रामपुर को नगर पंचायत से नगर परिषद का भी दर्जा मिल गया वावजूद जिस अनुपात में यहां का विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है। इसका सिर्फ और सिर्फ कारण अच्छे व्यक्ति व जनप्रतिनिधि का चयन नहीं होना ही मूल कारण है। सरकार की अनदेखी के कारण 2010 से अभी तक केवल दो ही चुनाव हो पाए हैं। सुलेखा प्रिया ने कहा कि अध्यक्ष पद पर जबतक कोई जानकर ...