पूर्णिया, जनवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत गौरा गाँव वार्ड संख्या-04 के निवासी जगदीश ऋषि के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। जगदीश ऋषि का बीते दिनों दिल्ली में मजदूरी के दौरान छत से गिरने के कारण असामयिक मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया एवं गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने अपनी ओर से पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। साथ ही आगे भी मदद का भरोसा दिया। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है, लेकिन समाज और जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहें। उन्होंने दिवंगत आत्मा की श...