भभुआ, जनवरी 16 -- अधौरा। प्रखंड मुख्यालय अधौरा के खेल मैदान में शुक्रवार को सांसद सुधाकर सिंह ने वनवासियों को चूड़ा-दही का भोज दिया, जिसमें पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद, सुरेश सिंह, भोलानाथ सिंह, पूर्व प्रमुख रामचंद्र खरवार आदि ने भी भाग लिया। सांसद ने राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाया और लोगों को संकल्प दिलवाया सांप्रदायिक पार्टी को वोट नहीं देना है। जल, जंगल, जमीन के मुद्दे पर चर्चा कर आंदोलन करने को कहा। फोटो- 16 जनवरी भभुआ- 11 कैप्शन- अधौरा के खेल मैदान शुक्रवार को सांसद सुधाकर सिंह द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज में भाग लेते वनवासी व अन्य। डीएम से जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग रखी भभुआ। खरवार महासभा का शिष्टमंडल शुक्रवार को डीएम से मिला और मोहनियां, नुआंव, भगवानपुर, रामपुर अंचल में जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने में आ रही समस्या से अवगत कर...