रामपुर, जुलाई 13 -- सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने ग्राम पाइंदा नगर में दो पहले शाकिर प्रधान के भाई अख्तर का इंतकाल होने पर गांव पहुंचे तो ग्राम अलीनगर सुमाली में मुजफ्फर प्रधान की मां की और ग्राम चकिया हयातनगर में 2 दिन पहले दो बच्चों का पानी में डूब कर मृत्यु हो गई थी उनके घर जाकर भी मरहूम की मगफिरत की दुआ मांगी। इस दौरान महबूब अली पाशा एडवोकेट, मोहम्मद उबैद एडवोकेट, डॉ. मकतब अहमद, कल्बे अली, हाफिज नूरी, राम बहादुर दिवाकर, नरेश यादव, नासिर शेख, जमील सैफी, आसिफ, जुबेर अहमद, अरशद अली एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...