मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्त्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक के दौरान घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने चाय पर चर्चा के दौरान घोसी लोकसभा से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया। सांसद राजीव राय ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रमुख सांसदों के साथ चाय पर चर्चा को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। सर्वदलीय सांसदों की बैठक में समाजवादी पार्टी की तरफ से वे शामिल रहे। बैठक में घोसी सांसद राजीव राय ने कई समस्याओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा किए। प्रधानमंत्री ने सांसद से संवाद स्थापित करते हुए सांसद राजीव राय से क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल किया। सांसद राजीव राय ने बताया कि प्रधानमंत्री न...