सिद्धार्थ, दिसम्बर 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सांसद जगदम्बिका पाल ने बुधवार को लोकसभा में भारत सरकार की ओर से भगवान बुद्ध से संबंधित पिपरहवा अवशेषों की वापसी में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें उनके मूल स्थल कपिलवस्तु संग्रहालय सिद्धार्थनगर में स्थापित करने की मांग की। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सिद्धार्थनगर के पिपरहवा क्षेत्र में 1898 में खोजे गए ये पावन अवशेष भारत और विश्वभर के करोड़ों बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पूजनीय धरोहर हैं। उन्होंने स्मरण दिलाया कि मई 2025 में जब ये अवशेष हांगकांग में नीलामी सूची में शामिल किए गए थे, तब यह भारत की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा के लिए गंभीर चुनौती थी। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने त्वरित और निर्णायक हस्तक्षेप करते हुए नीलामी को रुकवाया और अवश...