समस्तीपुर, जनवरी 20 -- हसनपुर । सांसद राजेश वर्मा ने पटसा गांव में पुस्तकालय सहित दस योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही सांसद निधि के 01 करोड़ 25 लाख की लागत से पूर्ण हुये कार्यों का उद्घाटन भी किया। सांसद ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो जबावदेही दी है। उसे निभाने का कार्य किया जा रहा है। विधायक राजकुमार राय ने कहा कि सांसद एवं विधायक निधि से विकास कार्य किया जा रहा है। बड़ी बड़ी योजनाएं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में लायी जायेगी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि बैधनाथ झा ने कहा कि विकास का जाल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। पटसा में नाला निर्माण, हसनपुर गांव, चन्द्रपुर में छठ घाट में सिढी निर्माण, नकुनी, बनभौरा, सकरपुरा में पीसीसी सड़क निर्माण आदि कार्य कराये गये है। मौके पर मुखिया अंकिता झा, सिकन्दर आलम, गायत्री सिंह, विजय यादव, संज...