हापुड़, जुलाई 11 -- मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने हापुड़ डिपो अड्डे में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 6 बसें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद अरुण गोविल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर,भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक विजयपाल आढ़ती ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। बस सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के साथ साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली भी होगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि दो नए ग्रामीण रुटों पर बस सेवा का शुभारंभ होने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस दौरान विनोद गुप्ता, कुणाल चौधरी, कपिल एस...