रामगढ़, सितम्बर 9 -- गोला, निज प्रतिनिधि। अब हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों को अंधेरे में हाथियों का खौफ नहीं सताएगा। उनकी समस्या को दूर करने के लिए सांसद मनीष जायसवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को हाथी प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में स्ट्रीट लाइट को प्राथमिकता से लगाने के निर्देश दिया है। जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने मंगलवार को सांसद के निर्देश पर सीसीएल की ओर से उपलब्ध कराए गए स्ट्रीट लाइट का हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच वितरण किया। जिससे हाथियों के लगातार उत्पात से जूझ रहे ग्रामीण ने राहत की सांस ली है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि पहले चरण में सुदूरवर्ती घाघराजारा, गोवारजारा व आस पास के अन्य कई गांवों के ग्रामीणों के बीच स्ट्रीट लाइट का वितरण किया गया है। जहां हाथियों के हमले की घटनाएं अक्सर सामने आती रही है। इन स्...