गढ़वा, दिसम्बर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा और पलामू जिलों में कोयल, सोन व अमानत नदियों की तीव्र कटाव को रोकने से संबंधित अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड में मोखापी से सुंडीपुर, जयनगरा, खरौंधा, गाड़ा, गाड़ा खुर्द, कसनप तक कोयल नदी और सुंडीपुर से श्रीनगर तक नारायणपुर, बाराडीह, बनकट, गाड़ाखुर्द, सोनपुरवा, नरवाडीह, कालागाढ़ा, बलियारी, बुनियाद विगहा, सड़की, शिवरी, डुमरसोता व श्रीनगर तक सोन नदी के तेज बहाव के कारण निरंतर तेज कटाव हो रहा है। उसी तरह पलामू जिला के सदर प्रखंड मेदिनीनगर के बड़कागांव से खनवां, जोड़ व सिंगरा तक अमानत व कोयल नदी द्वारा लगातार कटाव जारी है। इस कटाव के कारण लगभग 6-7 किलोमीटर तक फैली सिंचित व उपजाऊ कृषि भू...