हल्द्वानी, जनवरी 13 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। शहर के विकास को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने 229.82 करोड़ रुपये की केंद्रपोषित विकास परियोजना को मंजूरी दी है। मंगलवार को इसका शुभारंभ करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के क्रम में तैयार की गई है। नैनीताल रोड और कालाढूंगी रोड सहित 16 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। फुटपाथ, सतही पार्किंग, वेंडर जोन, बस स्टॉप, जंक्शन सुधार और हाईमास्ट लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्षाजल प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ करने के साथ ही शहर की प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण एवं सौंदरीकरण किया जाएगा, जिससे यातायात जाम और जलभराव का समाधान संभव होगा। 48.75 किलोमीटर लंबी बरसाती नालियों का निर्माण कर देवखड़ी नाला, इंदिरा नगर नाला और आंवला चौकी नाले क...