चतरा, अगस्त 27 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। गणपति मोर्या गणपति मोर्या के गगनभेदी नारों के बीच औद्योगिक नगरी टंडवा में दस दिवसीय गणेश महोत्सव बुधवार को आरंभ हो गया। 1501 कलश लेकर श्रद्धालू दो नदियां के संगम बड़की नदी से मंत्रोच्चारण के बीच जल उठाकर गाजे बाजे के बीच टंडवा नगर का भ्रमण किया। उसके बाद यज्ञमंडप में उस क्लश को स्थापित किया गया। इस समारोह में सांसद कालीचरण सिंह, विधायक उज्जवल दास, पूर्व विधायक किसुन कुमार दास, बीडीओ देवलाल उरांव समेत अन्य अतिथि शामिल हुए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालू चुन्दरु धाम पहूचने लगे थे। कलश यात्रा में 2000 से अधिक श्रद्धालूओं ने हिस्सा लिया। इस दस दिवसीय महोत्सव का समापन 6 सितम्बर को होगा। महोत्सव का नेतृत्व बनारस से आये आचार्य जयनारायण मिश्रा कर रहे हैं। कलश यात्रा के बाद ...