लातेहार, जनवरी 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा के ग्रामीणों की मांग पर चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने छेन्चा कोयल नदी अमाही घाट पर लिफ्ट एरिगेशन निर्माण करने की अनुशंसा की है। बीजेपी के युवा नेता अतुल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि सांसद कालीचरण सिंह ने छेंचा पंचायत के अमाही के किसानो की खेतों में पटवन को गम्भीरता से लिया है। उन्होने बताया कि कोयल नदी के तट में बसे छेंचा गांव जहां नदी में पानी बहता रहता है लेकिन खेत में पानी ले जाने की कोई साधन नहीं है। यहां के कृषकों को खेती में सुखाड़ के कारण काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। लिफ्ट एरिगेशन का निर्माण हो जाने से यहां के किसानों की खेतो में फसले ठीक ढंग से होगी। उनकी आय में वृद्धि भी होगी। सांसद ने ग्रामीणों की मांग के बाद इसे संज्ञान में लिया और लिफ्ट एरिगेशन ...