हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र के शिवपुरी शीशम भुजिया नंबर-6 में करीब 25 वर्षों से जर्जर लकड़ी का पुल सांसद निधि से बनाया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने बुधवार को अंबेडकर भवन के पास स्थित जर्जर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया और सांसद अजय भट्ट से वीडियो कॉले के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या रखी। स्थिति को देखते हुए सांसद अजय भट्ट ने मौके पर ही वीडियो कॉल के दौरान पुल के निर्माण के लिए सांसद निधि से धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की। क्षेत्रवासियों ने सांसद का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा पुल बनने से दशकों पुरानी समस्या से निजात मिलेगी। इससे आवाजाही आसान होने के साथ ही बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...