मऊ, दिसम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने रविवार को घोसी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महमूद सराय बनकरी में सांसद निधि से निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि वे घोसी लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा सदन में आवाज उठाते रहे हैं। सांसद राजीव राय ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास परिवहन के साधनों की उपलब्धता से सुनिश्चित होता है। इसलिए उन्होंने हमेशा लोकसभा में विकास को लेकर आवाज बुलंद किया है। वहीं सांसद ने मधुबन-दुबारी स्थित शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी से संचालित लैब का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...