प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज के जलालपुर डिहवा गांव में नदी के पानी भरे गहरे गड्ढे में डूबकर चार मासूम बेटियों की मौत पर संवेदना जताने पहुंचे सांसद पुष्पेन्द्र सरोज ने पार्टी से आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया था। सोमवार को कौशाम्बी के सांसद पुष्पेन्द्र सरोज इलाके में हुई आकस्मिक मौतों पर परिजनों से मिलने और संवेदना जताते हुए जब जलालपुर डिहवा पहुंचे तो मृतक बेटियों के परिजनों ने उनसे सवाल किया। कहा कि सांसद जी अभी आपकी सहायता राशि नहीं मिली। सांसद ने कहा पार्टी कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है, जल्द ही मिलेगी। इसके पहले सांसद कोटा भवानीगंज गांव में लालमन के घर जाकर संवेदना जताई। सांड़ के हमले में लालमन चौरसिया की मौत हो गई थी। उन्होंनेपरिजनों को आर्थिक मदद दिलाने को भरोसा दिया। भवानीगंज गांव में ब्रेन हैम...