हरिद्वार, जनवरी 14 -- खेल महाकुंभ 2025-26 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र स्तर की लोकसभा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत चैम्पियनशिप ट्रॉफी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद में किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 16 जनवरी को सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे। इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, मलखम्ब, रस्साकसी सहित विभिन्न खेलों में अंडर-14 व अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजकों ने खिलाड़ियों से प्रातः 9 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...