पिथौरागढ़, जनवरी 19 -- पिथौरागढ़। केएनयू जीआईसी में सांसद चैंपियनशिप ट्रांफी का शुभारंभ हुआ। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र की 12 विधानसभाओं से पहुंची अंडर-14,19 आयु वर्ग की बालिकाओं ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सोमवार को केएनयू जीआईसी में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ दायित्वधारी गणेश भंडारी ने किया। दायित्वधारी भंडारी ने कहा कि खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के लिए खेल महाकुंभ जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से स्थानीय खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और वे भविष्य की प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...