मेरठ, जनवरी 21 -- मवाना। बिजनौर में एक सप्ताह पहले आयोजित सांसद खेल स्पर्धा-2026 में दिल्ली ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। खेल प्रतियोगिताओं में शामिल बालकों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। विद्यालय की वॉलीबॉल टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम में सूर्या, आयुष, सत्यम, हरध्यांश सहित अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी प्रकार बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी दिल्ली ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बैडमिंटन में कक्षा 9 की छात्रा मनस्वी एवं कक्षा 11 की छात्रा वाशु ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इसमें लगभग 2000 प्रतिभागियों ने बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं नजीबाबाद से ...