देवरिया, सितम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर लोकसभा में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ हो चुका है। रजिस्ट्रेशन के लिए युवा साथी पोर्टल www.yuvasathi.in पर जाकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। पहला चरण 21 सितंबर से 31अक्टूबर तक होगा। जिसमें हर विधानसभा में ब्लॉकवार खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। यह बातें बुधवार को सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने निरीक्षण भवन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि इसमें ब्लॉक लेवल पर जीतने वाले खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। दूसरे चरण में जिला स्तर पर 1 नवंबर से शुरु होकर 25 दिसंबर खेल का आयोजन होगा एवं पुरस्कार वितरण होगा। 25 दिसंबर को आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सांसद खेल महोत्सव का समापन होगा। इस स्पर्धा में 8 खेल प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फ़ु...