हाथरस, दिसम्बर 22 -- हाथरस। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 एवं 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली सांसद खेल स्पर्धा की तैयारियों के संबंध में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने खेल मैदान, खिलाड़ियों एवं दर्शकों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा एवं सुरक्षा संबंधी तैयारियों का अवलोकन किया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, सुव्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण की जाएं। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएं। आयोजन स्थल पर स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए आयोजन को सफ...