देवरिया, दिसम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। रवींद्र किशोर शाही स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर गुरूवार को संपंन हो गई। अंतिम दिन रिले रेस और तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता करीब 850 खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले 50 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। जिला स्पोर्टस स्टेडियम में चार दिवसीय सांसद खेल का शुभारंभ 20 दिसंबर को हुआ था। प्रतियोगिता में देवरिया लोक सभा की पांच विधान सभा पथरदेवा, रामपुर कारखाना, देवरिया ...