गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में सोमवार को सांसद और विधायक खेल स्पर्धा के विषय में सीडीओ ने बैठक की। इसमें प्रतियोगिता को सफल एवं अच्छे से कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्डी कुश्ती वॉलीबॉल फुटबॉल जूडो बैडमिंटन आदि खेल खेले जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने प्रतियोगिताओं की तैयारी को लेकर जिला युवा कल्याण विभाग को जरूरी निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। खिलाड़ियों की उपलब्धता के अनुसार सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में महिला एवं पुरुषों की श्रेणी में खेल आयोजित किए जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों ...