हरिद्वार, सितम्बर 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत देशभर में आयोजित होने जा रहे सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को सांसद हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। सांसद रावत ने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना जगाने का एक महाअभियान है। 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हरिद्वार से महोत्सव पंजीकरण अभियान का शुभारंभ किया गया था। उन्होंने अफसरों से कहा कि 20 सितम्बर तक हर विद्यालय और महाविद्यालय से न्यूनतम 10 प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जाए। हरिद्वार जिले के करीब 2400 विद्यालयों से सहभागिता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। महोत्सव का आयोजन 21 सितम्बर से न्याय पंचायत, विधानसभा और संसदीय स्तर पर होगा। प्रतियोगिताओं में अं...