धनबाद, दिसम्बर 19 -- जोड़ापोखर,प्रतिनिधि। सांसद खेल महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को जियलगोरा स्टेडियम में तीन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के छह टीमों ने भाग लिया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोदना क्षेत्र के एपीएम डीके सिंह,भाजपा के जिला मंत्री सह दिशा सदस्य राज किशोर जेना, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद, उज्जवल कुमार, अधिवक्ता जयदेव कुमार, सोनू मलिक, सूरज पासवान, सोनू कालेन्दी, टिंकू पासवान आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया। पहला मैच शिमला बहाल क्रिकेट क्लब बनाम जेलगोरा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें जेलगोरा क्रिकेअ अकादमी ने 81 रनों से मैच जीत लिया। युवराज सिंह ने शानदार 46 रन की पारी खेली, साथ ही एक विकेट लिया और दो कैच पड़कर टीम को जीत दिलाई। युवराज को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरा मैच...