धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता रेलवे ग्राउंड में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने किया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव से धनबाद में खेल संस्कृति को मजबूत किया जा रहा है। क्रिकेट सहित कई खेलों के आयोजन से युवाओं को आगे बढ़ने का मंच मिल रहा है और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हो रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना, खेल के प्रति युवाओं को प्रेरित करना और उनकी छिपी प्रतिभा को सामने लाना है। क्रिकेट प्रतियोगिता में 24 टीमें भाग लेंगी। 33 मैच होंगे। डीसीए से रजिस्टर्ड खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। रेलवे स्टेडियम के साथ-साथ जियलगोरा में भी प्रतियोगिताएं हो रही हैं। आयोजन में डीसीए भी सहयोग कर रहा है। इस अवसर पर नितिन भट्ट, राजे...