धनबाद, अक्टूबर 6 -- धनबाद सांसद खेल महोत्सव को लेकर धनबाद कबड्डी संघ की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। खिलाड़ियों के चयन, प्रशिक्षण और अन्य तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संघ के सचिव राहुल आनंद, कोषाध्यक्ष रितेश सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष जयंत सिंह, उपाध्यक्ष अनंत कुमार, प्रशिक्षक सतीश कुमार और संयुक्त सचिव श्यामल दा धनबाद कबड्डी संघ के सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संघ के सचिव राहुल आनंद ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस आयोजन के माध्यम से धनबाद के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...