सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर मंगलवार को सांसद आवास पर सांसद खेल महोत्सव आयोजन समिति की बैठक सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सांसद खेल महोत्सव-25 का शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया। महोत्सव का शुभारंभ जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम से होगा। समिति के सचिव अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव तीन चरणों में होगा। इसमें ग्राम स्तर, ब्लॉक एवं वार्ड स्तर और जिला स्तर पर आयोजित कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। खेल महोत्सव में महिला एवं पुरुष वर्ग में पारंपरिक खेल कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, क्रिकेट, गुल्ली डंडा और वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर /वार्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर ...