कोडरमा, दिसम्बर 26 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच में सांसद खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को सीएम हाईस्कूल मैदान में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर के खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्रदान कर रहा है, जिससे उनकी खेल प्रतिभा निखरकर सामने आए और वे राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. नीरा यादव, प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, नगर मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार एवं मुकेश जालान ने संयुक्त रूप से किया। समापन के अवसर पर पहला फाइनल फुटबॉल मुकाबला बालिका वर्ग में डोमचांच एवं जयनगर टीम के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए डोमचांच की बालिका टीम ...