बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- डीएम रोड स्थित जीरो कूल शूटिंग एकेडमी पर सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में जिले के निशानेबाजों ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एयर राइफल मेन वर्ग में आयुष राघव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निशान्त कुमार दूसरे और अनुज कुमार तीसरे स्थान पर रहे। एयर राइफल वूमेन वर्ग में माही सिरोही ने प्रथम और कांचिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एयर पिस्टल मेन वर्ग में पंकज कुमार प्रथम, अर्जुन द्वितीय और शाहरुख खान तृतीय स्थान पर रहे। एयर पिस्टल लिटिल चैंप वर्ग में मैत्रेय यादव ने प्रथम स्थान पाया, जबकि रियांश अग्रवाल और नैना कुमार ने संयुक्त रूप से तीसरी पोजीशन हासिल की। वहीं, एयर पिस्टल मेन हैंडीकैप वर्ग में पुवांश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का एयर पिस...