साहिबगंज, दिसम्बर 25 -- सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत छिपी खेल प्रतिभा को निखारने को मिला खिलाड़ियों को मौका- आदित्य साहिबगंज। राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण गुरुवार को हो गया। मौके पर स्थानीय रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान में कार्यक्रम हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक विकास प्रीतम, राजमहल विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी यादव, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो, जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल आदि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस...