बरेली, दिसम्बर 31 -- तहसील सदर की टीम ने मंगलवार को अभियान चलाकर सिमरा बोरीपुर गांव के सरस्वती स्कूल की जमीन का वर्षों पुराना विवाद समाप्त कराया। सहखातेदारों को समझा-बुझाकर चिह्नांकन कर 0.1150 हेक्टयर जमीन पर स्कूल को कब्जा दिलाया गया। सांसद छत्रपाल सिंह इस स्कूल का संचालन करने वाली समिति के मंत्री हैं। सिमरा बोरीपुर गांव में ऊषा सरस्वती शिशु मंदिर का संचालन जन शिक्षा परिसद समिति के माध्यम से होता है। सांसद छत्रपाल सिंह इस समिति के मंत्री हैं। लगभग दो दशक पूर्व गांव की एक महिला ने करीब दो बीघा जमीन स्कूल को दान दी थी। इसका बैनामा समिति के मंत्री छत्रपाल सिंह के नाम किया गया था। हालांकि बैनामे के बाद भी स्कूल ने जमीन पर अपना कब्जा नहीं लिया था। महिला की मृत्यु के बाद जमीन के सह खातेदारों के मध्य सहमति नहीं बन पा रही थी। जमीन की बढ़ती कीमत ...