घाटशिला, अक्टूबर 7 -- धालभूमगढ़।धालभूमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर बहरागोड़ा घाटशिला सर्विस रोड पर सांसद विद्युत महतो के प्रयास से लगाया लगाया गया हाई मास्क लाईट बीते कई वर्षों से खराब होने के कारण बंद पड़ी हुई थी । स्थानीय दुकानदार एवं टेंपो चालकों द्वारा संसद से लाईट बनवाने की अपील की गई थी। सांसद विद्युत वरण महतो ने ग्रामीण दुकानदारों एवं ऑटो चालकों की समस्याओं को समझा तथा टाटा स्टील फाउंडेशन को इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी दी । टाटा स्टील फाउंडेशन के विद्युत कर्मियों ने लाईट को उतार कर नई लाईट और खराब कल पुर्जों को बदल दिया तथा हाई मास्क लाईट में 150 वाट की 8 लाईट को लगाया। धालभूमगढ़ चौक अंडरपास के पास लाईट के लग जाने से स्थानीय दुकानदार रात्रि में देरशाम तक दुकानदारी कर सकते हैं, ऑटो चालक भी देर रात तक ट्रेनों से उतरकर आने वाले यात्रियो...