गौरीगंज, अगस्त 24 -- अमेठी। सांसद केएल शर्मा ने केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में रविवार की सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने क्षेत्र की प्रगति के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प दोहराया। इसके बाद वह विधानसभा क्षेत्र सलोन के छतोह, डीह व सलोन के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि सोमवार को सांसद विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर एवं बाजार शुकुल ब्लाक का दौरा करेंगे। रामपुर लोकराय मुसाफिरखाना स्थित मानस फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ हरिहरनाथ त्रिपाठी के संयोजन में 11 बजे किया जायेगा। 11.30 बजे वारिसगंज में मेराज अहमद एवं सोएब के नेतृत्व में जनसंपर्क कर लोगों से मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...