शाहजहांपुर, दिसम्बर 27 -- शाहजहांपुर के भाजपा सांसद अरुण सागर की पहल पर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संज्ञान लिया है। सांसद द्वारा सौंपे गए पत्र के बाद शिक्षामंत्री ने संबंधित विभाग को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। सांसद ने पत्र में 29 जुलाई 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता को लेकर उत्पन्न समस्याओं का उल्लेख किया गया था। सांसद ने तर्क दिया था कि उस समय टीईटी की शर्त लागू नहीं थी, इसलिए शिक्षकों को इससे छूट दी जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...