चक्रधरपुर, दिसम्बर 11 -- चक्रधरपुर। सिंहभूम की सांसद जोबा माझी के प्रयास से जल्द ही गोईलकेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-22861-22862 हावड़ा- कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा। बुधवार को संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद जोबा माझी के अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए ठहराव देने पर हामी भर दी है। सांसद जोबा माझी ने प्रश्न संख्या-1733 के माध्यम से रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा था कि कोविड-19 के पूर्व से इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव गोईलकेरा स्टेशन पर होता आ रहा था। लेकिन बाद में इस्पात एक्सप्रेस को दो अलग-अलग नम्बर से परिचालन शुरू किया गया। इसमें सप्ताह में तीन दिन ट्रेन संख्या- 12871-12872 इस्पात एक्सप्रेस और चार दिन ट्रेन संख्या 22861-22862 का परिचालन शुरू किया गया। लेकिन ट्रेन संख्या- 22861-22862 का ठहराव गोईलकेरा मे...