चाईबासा, जून 10 -- चाईबासा : टोंटो प्रखंड के सिरिंगसिया गांव की लक्ष्मी लागुरी के इलाज का बकाया बिल सांसद जोबा माझी ने माफ कराया। पेट में शिशु की मृत्यु के बाद लक्ष्मी को गंभीर स्थिति में टीएमएच, जमशेदपुर में भर्ती कराया गया था। इलाज पर कुल Rs.2.94 लाख खर्च हुए। आर्थिक तंगी के चलते परिवार केवल Rs.1.41 लाख ही जमा कर पाया था। जमीन और बैल बेचने की नौबत आने पर लक्ष्मी के पति सालुका लागुरी ने झामुमो प्रवक्ता बुधराम लागुरी से मदद मांगी। जिसके बाद लागुरी ने मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक जगत माझी को इसकी सूचना दी और सांसद श्रीमती जोबा माझी ने त्वरित कार्रवाई करते टीएमएच प्रबंधन को पत्र भेजकर Rs.1.52 लाख की बकाया राशि माफ कराई। इससे परिवार को बड़ी राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...