बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- सांसद की पहल पर केंद्रीय विद्यालय अब शेखपुरा शहरी क्षेत्र में खुलेगा डीएम ने जमुआरा की सरकारी जमीन पर भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजा घाटकुसुम्भा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में शामिल कराने का भी भेजा गया प्रस्ताव फोटो 27 शेखपुरा 02 - डीएम से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते सांसद अरुण भारती व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष इमाम गजाली का प्रयास रंग लाया है। सांसद अरुण भारती की पहल पर अब केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा शहरी क्षेत्र के जमुआरा गांव के पास सरकारी जमीन पर खुलेगा। बुधवार को क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती शेखपुरा पहुंचे। कलेक्ट्रेट में डीएम आरिफ अहसन से मिलकर बाहर आये और पत्रकारों इसकी जानकारी दी तो उनके समर्थक काफी खुश हुए। डीएम ने बताया कि जमुआरा में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव ...